कुल्लू के रामशिला में भीषण अग्निकांड, कुटिया में रहने वाला साधु जिंदा जला

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 09:10 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले के मुख्यालय रामशिला में एक कुटिया में आग लगने के कारण उसमें रहने वाले साधु विष्णु दास की जलने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस की टीम कुटिया में आग लगने के कारणों की भी जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक कुटिया में आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
PunjabKesari, Fire Image

अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग के कारण कुटिया में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया है तो वहीं आग से हुए नुक्सान का आकलन भी किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक साधु की पहचान विष्णु दास निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों का भी पता कर रही है।
PunjabKesari, Fire Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News