कांगड़ा बॉर्डर पर आज से मॉनिटरिंग को स्थापित होंगी चैक पोस्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:56 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : प्रदेश सरकार के रविवार को जारी आदेशों के बाद जिला कांगड़ा में प्रवेश द्वारों पर मॉनिटरिंग को सोमवार से चैक पोस्ट स्थापित हो जाएंगी। कांगड़ा पुलिस द्वारा एंट्री प्वाइंटों पर चैक पोस्ट पर ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का पूरा डाटा ऑनलाईन अपलोड किया जाएगा। जिससे कि यह डाटा सबंधित एस.डी.एम. कार्यालय के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों व वार्ड पार्षदों तक पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि 27 अप्रैल की मध्य रात्रि से नए आदेशों के चलते रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कांगड़ा में नाईट कर्फ्यू रहेगा। यह नाईट कर्फ्यू 10 मई तक प्रभावी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि सरकार के नए आदेशों के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए पास की आवश्यकता तो नहीं होगी लेकिन उन्हें अपने साथ 72 घंटे भीतर की आर.टी.पी.सी.आर. नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। यदि वह यह रिपोर्ट नहीं लाते हैं तो उनको 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। इस दौरान व्यक्ति अपना आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट करवा लेता है और रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह फिर क्वारंटीन से बाहर निकल सकता है। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन तथा शादी समारोहों के लिए जारी निर्देशों की उल्लघंना करने वालों पर भी नजर रहेगी। इसके लिए जहां पुलिस गश्त करेगी वहीं पंचायत प्रतिनिधि भी इस पर नजर रखेंगे तथा ऐसे मामलों पर एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी नियमों की अवहेलना करने के चलते जिला कांगड़ा में लगभग 350 एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी।

बढ़ते मामलों पर 100 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था

जिला कांगड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए है। जिला में बढ़ते मामलों के चलते 100 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 50 बिस्तरों की व्यवस्था गगल के समीप सोमवार को निजी अस्पताल में, जबकि 48 घंटे उपरांत 50 बिस्तरों की व्यवस्था पपरोला आयुर्वेदिक काॅलेज अस्पताल में की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जरूरत पड़ती जाएगी, बेड कैपेसिटी बढ़ाई जाती रहेगी। साथ ही डीसी ने आम जनता से आग्रह किया है कि कोरोना को हल्के में न लें, जो भी सावधानियां अपनाएं। अभी तो जरूरत दोहरे मास्क की, ऐसे में लोगों को मास्क पहनना होगा, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करनी होगी, साथ ही हाथों की स्वस्च्छता का भी ध्यान रखना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News