Money Laundering Case : वीरभद्र सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत

Tuesday, Apr 16, 2019 - 04:20 PM (IST)

शिमला (कमल कुमार): आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सी.बी.आई. जिन मामलों की जांच कर रही है उनको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। दरअसल वीरभद्र सिंह की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में सी.बी.आई. कोर्ट में चल रहे ट्रायल के खिलाफ एक रिट पिटिशन लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि जिन मामलों की जांच हो चुकी है सी.बी.आई. द्वारा उन्हें दोबारा से कोर्ट में रखा जा रहा है, जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि लोअर कोर्ट फिलहाल उन गवाहों के बयान न कराए जो कि सी.बी.आई. की हिमाचल में हुई इन्वेस्टिगेशन से संबंधित है। अब इस मामले की सुनवाई सितम्बर माह में होगी।

Vijay