Kangra: भारी बारिश से मोहटली अंडरपास मार्ग जलमग्न, इंदौरा के इस वार्ड का हाल भी बेहाल

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:07 PM (IST)

डमटाल (कालिया/सिमरन): डमटाल क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण मोहटली इंदौरा को जोड़ने वाला मोहटली अंडरपास मार्ग पूरी तरह पानी से भर गया, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। पानी ज्यादा हो जाने के कारण कुछ दोपहिया वाहन सवार भी पानी में असंतुलित होकर गिरते देखे गए। इस दौरान एक जीप भी फंस गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर कुछ वाहनों को धक्का देकर बाहर निकाला, वहीं जेसीबी की मदद से भी कुछ बड़े वाहनों व स्कूल की बसों को पानी से बाहर निकाला गया। पैदल चलने वाले लोगों और दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता पूरी तरह बंद रहा। 

जब अंडरपास मार्ग पर पानी बहुत ज्यादा भर गया तो सभी राहगीरों को वैकल्पिक मार्ग वाया संगेड होकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। लोगों का कहना है कि इस अंडरपास पर पानी कि निकासी की सटीक व्यवस्था न होने की वजह से यह समस्या आई है। लोगों ने कहा कि इस विषय बारे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार चेताया गया लेकिन प्रशासन ने इसे केंद्र का बहाना बनाकर इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और अब यह अंडर ब्रिज लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है लोगों ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से समस्या को दूर करने का आग्रह किया है।

वहीं इंदौरा के वार्ड नंबर 2 की हालत एक बार फिर बारिश के पानी से बेहाल हो गई है। लगातार बारिश के चलते इंदपुर थाथी गांव की ओर से आने वाले नाले में अधिक पानी आने से जलभराव की स्थिति बन गई है। यह पानी एक निजी स्कूल से होता हुआ जल शक्ति विभाग के डिवीजन कार्यालय और मुख्य सड़क तक फैल गया है। निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कई घरों में पानी घुस गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News