मोदी, राहुल की रैलियों में खलल डालेगी बारिश !

Thursday, May 09, 2019 - 02:59 PM (IST)

शिमला (भाषा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हिमाचल में शुक्रवार को होने वाली प्रस्तावित रैलियां बारिश के कारण प्रभावित हो सकती हैं। यहां के मौसम विभाग ने 10 और 11 मई के लिए खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। मैदानों तथा निचले एवं मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि एवं धूल भरी हवाओं के साथ आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया है। मौसमी चेतावनियों में पीले रंग में जारी चेतावनी सबसे कम खतरनाक होती है। यह अगले कुछ दिनों में खराब मौसम की आशंका दर्शाती है जो सामान्य जीवन को प्रभावित कर सकता है।

मोदी भाजपा के मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा के समर्थन में राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली करने वाले हैं जिन्हें पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के खिलाफ उतारा गया है। मंडी लोकसभा सीट राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक है क्योंकि भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अनिल ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। आश्रय ने भाजपा से मंडी से टिकट मांगा था लेकिन इनकार किए जाने के बाद वह अपने दादा सुखराम सहित दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल गांधी हमीरपुर से पार्टी के प्रत्याशी राम लाल ठाकुर के समर्थन में ऊना में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे जिन्हें इस सीट से तीन बार के सांसद भाजपा के अनुराग ठाकुर के खिलाफ उतारा गया है।
 

Ekta