अब मोबाइल फोन से काटेंगे गाड़ियों के चालान

Saturday, Jun 29, 2019 - 10:36 AM (IST)

 

शिमला : एस.पी. शिमला ओमापति जम्वाल ने पुलिस कर्मियों को चालान बुक जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। शिमला में अब अगले सप्ताह से पुलिस गाडिय़ों के मोबाइल फोन से चालान काटेगी। अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका सीधा ई-चालान होगा। इस स्थिति में जितना चालान कटेगा, उतना चालान व्यक्ति को भरना ही पड़ेगा। चालान में अब किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। इससे पहले पुलिस कर्मी चालान बुक से चालान काटती थी लेकिन अब चालान ऑनलाइन ही कटेंगे। जब पुलिस चालान काटेगी तो उसका एस.एम.एस. सीधा चालक के मोबाइल पर आएगा।

शिमला में पुलिस ने इस तरह का निर्णय पहली बार लिया है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि चालान बुक को जमा करवाएं और मोबाइल से चालान काटना शुरू करें। इसको लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही मोबाइल से चालान काटने शुरू हो जाएंगे। यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि चालान का भुगतान भी मोबाइल के माध्यम से ही हो सकेगा। बताया जा रहा है कि शिमला पुलिस को 140 मोबाइल फोन मिले हैं, जिनमें से 52 मोबाइल फोन ट्रैफिक पुलिस को सौंपे गए हैं। मोबाइल फोन पर मिले एस.एम.एस. के आधार पर वाहन मालिक मोबाइल से ही ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मी या फिर कंट्रोल रूम में भी चालान जमा किया जा सकता है।

kirti