सीमेंट की कमी के कारण हो रहे मनरेगा के कार्य प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 10:55 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : विकास खंड धर्मशाला के प्रधान-उपप्रधान संगठन का प्रतिनिधिमंडल सुरेश के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला। उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर मांगपत्र सौंपा। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि पंचायत का कोई भी प्रस्ताव किसी भी विभाग में जाता है तो उसका जवाब नहीं आता है जिससे पंचायतों में काफी मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि जवाब के लिए समय निर्धारित किया जाए। वहीं पंचायतों में 3 माह से मनरेगा के पैसे न आने के कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके अलावा सीमेंट की कमी के कारण भी मनरेगा कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 12 जुलाई को हुई बरसात से कई पंचायतों की कूहलें और मोक्ष धाम क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसकी मुरम्मत नहीं हो पाई है। वहीं मंत्री ने बताया कि मांगें उन्हें प्राप्त हुई हैं, जिन पर विचार किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News