पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : विधायक सतपाल रायजादा ने उठाई डीजीपी को सस्पैंड करने की मांग

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 05:24 PM (IST)

ऊना (अमित): पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले के विरोध में डीसी ऊना के कार्यालय परिसर के बाहर चल रही युवा कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल का समर्थन करने रविवार को ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के समय में इस प्रकार की कितनी घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन केवल मात्र पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामला ही सामने आ सका है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने सीबीआई की जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी। सरकार ने कांग्रेस व युवा कांग्रेस के दबाव में आकर मामला सीबीआई के सुपुर्द करने की बात अवश्य कही है लेकिन 3 महीने के भीतर इस मामले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। वहीं प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख को सस्पैंड करना चाहिए। सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि यह क्रमिक भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक डीजीपी को सस्पैंड नहीं किया जाता और जांच नहीं बैठती। विधायक ने मांग की है कि आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान पेपर लीक मामले की जांच की प्रगति को विधानसभा के पटल पर रखा जाना चाहिए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News