सुजानपुर के सराहकड़ में विधायक राजेंद्र राणा का शक्ति प्रदर्शन, एससी विंग का मिला समर्थन

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 05:19 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के सराहकड़ में हुआ अनुसूचित जन जाति सम्मेलन, विधायक राजेंद्र राणा के सियासी पक्ष और जमीनी पकड़ को और मजबूत कर गया है। सराहकड़ में उमड़े अनुसूचित जनजाति के हुजूम से गद्गद् हुए राणा ने कहा कि कांग्रेस व दलित समाज में एकसमानता बहुत है। जैसे कांग्रेस समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े दलित, पिछड़े व वंचित को मुख्यधारा में लाना के लिए प्रयासरत रहती है। वैसे ही दलित समाज कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। ये दोनों विशेषताएं एक-दूसरे के पूरक साबित होती हैं। राणा ने सियासी भूतकाल को याद करते हुए कहा कि 2012 में जब उन्होंने आजाद चुनाव लड़ा तो अनुसूचित दलित समाज के 95 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन और सहयोग किया जबकि 2014 के चुनाव में भी दलित समाज का उन्हें भरपूर समर्थन मिला लेकिन 2017 में बीजेपी के नेताओं व कथित आकाओं ने दलित समाज को कांग्रेस को वोट न करने के लिए खूब डराया-धमकाया, बावजूद उक्त समाज के लोग कांग्रेस व उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और जब ईवीएम के सामने चुनाव के लिए पहुंचे तो फिर एक बार से अपनी निष्ठाओं को साबित करते हुए भरपूर समर्थन दिया। 
PunjabKesari

दलित समाज का एहसान न कांग्रेस कभी भूलेगी और न मैं भूला
राणा ने कहा कि दलित समाज का एहसान न कांग्रेस कभी भूलेगी, न वह कभी भूले हैं। इसलिए जो भी, जितना भी दलित समाज के लिए उनसे बन पड़ता है वह हमेशा पूरी ईमानदारी से मदद के प्रयास करते हैं। राणा ने कहा कि अब जब बीजेपी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में है तो बीजेपी के नेताओं को उद्घाटनाओं का शौक जागा है और इस शौक के चलते वह आए दिन आधे-अधूरे उद्घाटन करने में लगे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया है कि अगर एम्स बिलासपुर का उद्घाटन हो चुका है तो मरीज किस कारण से टांडा, शिमला और पीजीआई रैफर किए जा रहे हैं। सरकार को बताना होगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में 5 साल पहले बन कर तैयार हुए मिनी सचिवालय का छिटपुट काम 5 साल में सरकार पूरा नहीं कर पाई है लेकिन उसका उद्घाटन भी एक महीना पहले मुख्यमंत्री ने कर दिया है। बावजूद इसके अभी तक उस मिनी सचिवालय में उद्घाटन के फट्टे के साथ ताले लटके हुए हैं।
PunjabKesari

पहले से चालू सड़कों का ही उद्घाटन कर गए अनुराग ठाकुर 
राणा ने सांसद व केंद्रीय मंत्री अुनराग ठाकुर को रडार पर लेते हुए कहा कि जब उपलब्धि के नाम पर उनके पास दिखाने को कुछ नहीं था तो सुजानपुर के चौरी और चम्योला सड़क जिनमें से एक 10 साल और दूसरी साढ़े 7 पहले बन कर चालू थी, उसका ही उद्घाटन कर गए। लगता है बीजेपी के नेताओं को उद्घाटन के फट्टे लगाने का बहुत शौक जागा है लेकिन अब जनता बीजेपी पर ही फट्टा लगाने का मन बना बैठी है। अपशगुन शुरू हो चुके हैं। बीजेपी सरकार जाने वाली है इसलिए जाते-जाते उद्घाटन के फट्टे लटकाने में लगी है।
PunjabKesari

ये रहे सम्मेलन में मौजूद
सम्मेलन में कांग्रेस अनुसूचित जाति विंग के ज़िला अध्यक्ष होशियार सिंह, प्रदेश महामंत्री नरेश जसवाल, एससी विभाग के समन्वयक करतार चंद भाटिया, प्रभारी ज्ञान चंद बडालिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव के साथ जिला कांग्रेस, प्रवक्ता व सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार, उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश आदि दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News