विधायक राजेंद्र राणा ने चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान

Thursday, Mar 28, 2019 - 02:12 PM (IST)

शिमला: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस टिकट को लेकर पेच फंस गया है। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। नई दिल्ली से फोन पर राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं संसदीय चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता उनका परिवार है तथा वह जनता की भावना को आहत नहीं कर सकते। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जिस भी सशक्त उम्मीदवार को उतारेगा, उसकी जीत को सुनिश्चित किया जाएगा।

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सूचना के अनुसार गुरुवार को भी वह कुछ केंद्रीय नेताओं से मिल सकते हैं। वीरभद्र सिंह की सक्रियता को लेकर अंदरखाते कई मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही दिल्ली में टिकट आबंटन को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 29 को होनी है। पार्टी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश की चारों संसदीय सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लग जाएगी। कांग्रेस में मुख्य रूप से हमीरपुर सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है।




 

Ekta