महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटका कर कोरी घोषणाएं कर रही है बीजेपी : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 06:44 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): चुनाव सिर पर आते ही बीजेपी फिर जनता से जनादेश ठगने के मनसूबे बनाने लगी है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के आम नागरिकों के लिए मौजूदा स्थिति में महंगाई सबसे बड़ा व अहम मुद्दा है लेकिन बीजेपी इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कोरी घोषणाओं में लगी है। राणा ने कहा कि इस वक्त बीजेपी से सरकार होने के नाते जो जनता चाह रही है उस महंगाई को नजरअंदाज करते हुए बीजेपी उन घोषणाओं में लगी है जिसकी जनता ने कभी मांग ही नहीं की। यानी जनता जो मांग रही है उस पर सरकार कोई बात नहीं सुनना चाह रही है लेकिन जनता का इन घोषणाओं से कोई मकसद व मतलब नहीं है, उन बिन मांगी घोषणाओं को करके बीजेपी लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। 

राणा ने कहा कि आसमान छूती महंगाई के दौर में गृहिणियों को रसोई चलाना मुश्किल हो गई है। जो लोग रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उनकी रसोई में फाकाकशी की नौबत आ गई है लेकिन बीजेपी महंगाई कम करने की बजाय किसी न किसी बहाने महंगाई को लगातार बढ़ा रही है। बेतहाशा महंगे हुए डीजल-पेट्रोल के कारण हर चीज के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके हैं। आलम यह है कि अब तो बाजार में काफी चीजें ऐसी भी हैं जिनका किराया उन चीजों की कीमत से दोगुना हो चुका है, ऐेसे में महंगाई बढ़ना स्वाभाविक है लेकिन जिस सरकार की महंगाई को कम करने की जवाबदेही व जिम्मेदारी है वह उन घोषणाओं में लगी है जिनकी जनता ने कभी मांग ही नहीं की है। 

राणा ने कहा कि वोट ठगने की राजनीति में माहिर बीजेपी का सारा फोकस महज किसी न किसी ढंग से वोट ठगने में है जबकि सरकार की जो जिम्मेदारियां होती हैं उनसे बीजेपी लगातार बचती आ रही है। जनता क्या चाह रही है इसको इस बात से कोई मतलब नहीं है। यह तो सिर्फ मन की बात सुनाने व मन मुताबिक घोषणाएं करके जनता को गुमराह करने के प्रपंच रचने में लगी है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट और साबित हो चुका है कि या तो सरकार के विजन में कमी है या सरकार देश में पूंजीवाद को स्थापित करना चाह रही है। प्रदेश कैसे आगे बढ़े, देश कैसे मजबूत हो, कैसे नागरिकों को महंगाई की मार से राहत मिले इन मुद्दों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। राणा ने कहा कि अगर बीजेपी को गलती देकर एक मौका और मिलता है तो देश श्रीलंका की तरह कंगाली के दौर में जा सकता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News