सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों का नैटवर्क होगा सुदृढ़ : राजेंद्र राणा
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 04:17 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ककरू से हरिजन बस्ती नडियाना सडियाना सड़क का भूमि पूजन किया। जल्द ही इस सड़क का निर्माण निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ताकि जनता को इस सड़क का लाभ मिल सके। इस अवसर पर राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का नैटवर्क सुदृढ़ किया जाएगा सखी दूरदराज क्षेत्र में रह रहे लोग सड़क सुविधा से लाभान्वित हो सकें।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से विकास कार्य गति पकड़ने लगे हैं। भाजपा शासन के 5 साल के दौरान जिन विकास कार्यों को हाशिए पर डाल दिया गया था, उन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समूचा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और वह उनके लिए राजनीति सिर्फ जनता की सेवा का साधन है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन के आपार स्नेह के कारण उन्हें तीसरी बार लगातार इस क्षेत्र का विधान सभा में प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य हासिल हुआ है। इस नाते मैं हर किसी की सेवा करना अपना दायित्व मानता हूं।
इस मौके पर राजेंद्र राणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं को भी सुना। कुछ समस्याओं का मौके पर किया निपटारा जबकि कुछ के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर बात करके तुरंत हल करने के निर्देश जारी किए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here