दलाल माफिया के इशारों पर नाच रही बीजेपी सरकार : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 07:22 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): दलाल माफिया की कठपुतली बन चुकी बीजेपी सरकार की कारगुजारी के कारण प्रदेश की जनता को डिपुओं में सरसों का तेल नहीं मिल पा रहा है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि दलाल माफिया के इशारों पर नाच रही बीजेपी सरकार ने दलाल माफिया के इशारे पर तेल खरीद का टैंडर रद्द किया है जिसकी सजा आम आदमी को रसोई में मिल रही है। लोग महंगे दामों पर तेल खरीदने को विवश हैं। राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि सोया तेल की खरीद के लिए स्टेट लेवल पर्चेज कमेटी एंड फूड सैक्रेटरी ने इस टैंडर को रैकेमैंड करके संबंधित मंत्री की फाइनल अप्रूवल के लिए भेजा था। इस टैंडर में 152 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरकारी खरीद होनी सुनिश्चित हुई थी लेकिन दलाल माफिया के दबाव और प्रभाव में गुजरात की एक कंपनी को सीधा लाभ देने के लिए सरकारी प्रभाव और सत्ता का दुरुपयोग कर इस टेंडर को रद्द किया गया है। 

राणा ने कहा कि सरकारी सूत्रों की मानें तो इस सारे खेल के पीछे एक कंसल्टेंट सक्रिय है, जिसका नाता गुजरात के किसी बीजेपी लीडर से बताया जाता है। सोया तेल की खरीद के इस खेल में प्रदेश की जनता के हितों को दरकिनार करते हुए हिमाचल प्रदेश खाद्य मंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके आम नागरिक के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के तेल के इस खेल का खुलासा हो चुका है, जिसके कारण प्रदेश की जनता को डिपुओं में खाने का तेल नहीं मिला है। अब मंत्री को यह बताना होगा कि डिपुओं में तेल के टोटे का जिम्मेदार और जवाबदेह कौन है? उन्होंने कहा कि खुलासा यह भी हुआ है कि इस टैंडर की खरीद में 5 कंपनियों ने भाग लिया था जो तमाम औपचारिकताओं को पूरी करती थीं। फूड एंड सप्लाई सैक्रेटरी और स्टेट लेवल की पर्चेज कमेटी ने उक्त कंपनी के टैंडर को सही मानते हुए सिर्फ मंत्री की फाइनल अप्रूवल के लिए फाइल उनके पास भेजी थी लेकिन मंत्री ने सत्ता के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए आम नागरिक की रसोई को तड़के से महरूम किया है, जिसकी जवाबदेही सीधे तौर पर बीजेपी सरकार की बनती है। 

राणा ने कहा कि दलाल माफिया के बोलबाले और दबाव व प्रभाव के साथ दलाली में बीजेपी सरकार इस कदर अंधी हो चुकी है कि सिर्फ और सिर्फ सरकार के हुकमरानों को अपना फायदा जहां दिखें वहां जनता के हितों को दरकिनार किया जा रहा है। राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार की सत्ता के गलियारों में दलाल माफिया का डेरा है और सरकार पूरी तरह दलाल माफिया से घिर कर उनके दबाव-प्रभाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार का जवाब प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी से लेगी और जरुर लेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News