पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर बेहोश किए 9 लोग, फिर लूट की वारदात को दिया अंजाम
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 07:05 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में 2 संदिग्ध किराएदारों ने जन्मदिन की पार्टी के नाम पर 9 लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सभी लोगों को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार भूपपुर में 2 लोग 2 दिन पहले किराएदार बनाकर वहां पर रह रहे थे। शनिवार शाम को उनमें से एक व्यक्ति केक व कोल्ड ड्रिंक लेकर कमरे में आया तथा मकान मालिक के परिवार सहित मकान में रह रहे अन्य किराएदारों को जन्मदिन की पार्टी बताकर नशीली कोल्ड ड्रिंक व केक खिला दिया। इसके बाद दोनों शातिर घर से ज्वैलरी व नकदी सहित 7 मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। जब सुबह परिवार व अन्य किराएदार नहीं उठे तो दूसरे परिवार के लोग घर में आए तो देखा कि सभी लोग बेसुध पड़े हुए थे। इसके बाद सभी लोगों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही डीएसपी बीर बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सहित कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। डीएसपी ने बताया कि संदिग्ध लोगों ने परिवार के 5 लोगों सहित 4 किराएदारों को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिला दी जिससे सभी लोग बेहोश हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों में सरोज बाला, ऋषिपाल, अविनाश, अंशिका व हिमांशी एक परिवार के हैं तथा सलोनी व सुनील निवासी उत्तराखंड किराएदार हैं। उनके पास रितिक बेहरोला उतरकाशी, उत्तरांखड और गोपाल मेहमान आए थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here