मिस्त्री ने जुगाड़ से बनाया पावर टिल्लर

Monday, Jul 01, 2019 - 11:56 AM (IST)

चैलचौक : चिऊणी गांव के रूप लाल ने जुगाड़ टैक्नोलॉजी से किफायती पावर टिल्लर बनाया है। पेशे से लकड़ी के मिस्त्री रूप लाल ने स्प्रे पंप के इंजन से इस पावर टिल्लर को लगभग एक माह की कड़ी मशक्कत से तैयार किया है। वह फिलहाल इससे अपने खेत जोत रहे हैं और पावर टिल्लर को बनाने में 35,000 रुपए की लागत आई है। रूप लाल ने बताया कि महंगा पावर टिल्लर वह खेतों को जोतने के लिए नहीं खरीद पा रहे थे, जिस कारण उन्होंने स्प्रे पंप के इंजन से जुगाड़ कर इस पावर टिल्लर को बनाया है। उन्होंने कहा कि अभी वह इस पावर टिल्लर का ट्रायल अपने खेतों को जोतने में कर रहे हैं। अगर उनका यह ट्रायल सफल रहता है तो वह इस तकनीक से पावर टिल्लर बनाकर गांवों के लोगों को महंगे टिल्लर के खर्च से बचाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
 

kirti