जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता बौद्ध भिक्षु का शव

Saturday, Mar 23, 2019 - 09:24 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी में शनिवार को एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में दुदर रोड पर कांगनी धार के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शव मनाली के एक बौद्ध भिक्षु का है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज करवाई गई थी। शव को कब्जे में लेकर शव गृह मंडी भेज दिया है जबकि शव की शिनाख्त होना बाकी है। पुलिस ने सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं एस.पी. मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कांगनी के जंगल में एक शव पेड़ से लटका है, जिस पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मौका किया तथा अहम साक्ष्यों की भी बारीकी से जांच की।

28 जनवरी को मंडी बस स्टैंड से हो गया था लापता

एस.पी. ने बताया कि जब थाने में गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड को चैक किया तो मृतक की पहचान जंमयंग उर्फ निभा लोटो (28) निवासी मनाली के रूप में हुई, जोकि एक भिक्षु है। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 जनवरी, 2019 को थाना सदर में दर्ज की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार यह व्यक्ति दिमागी तौर पर कुछ परेशान था और मंडी बस स्टैंड से अपने साथियों को बिना कुछ बताए कहीं चला गया था। एस.पी. ने बताया कि रविवार की इसके साथियों के आने पर शव की शिनाख्त करवाई जाएगी व शव को पोस्टमार्टम करवाकर नियमानुसार मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Vijay