अस्पताल में बदसलूकी, मरीज के साथ आए युवक ने Doctor पर कर दिया हमला

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 10:09 AM (IST)

सोलन(ब्यूरो): क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया। मरीज के साथ आए तीमारदार ने प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी, मामला शांत न होने पर पुलिस को बुलाना पड़ा व बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वैसे तो चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में चिकित्सकों के साथ ही बदसलूकी व मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे लेकर पहले भी चिकित्सक सरकार से सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर चुके हैं। शुक्रवार को भी क्षेत्रीय अस्पताल में ऐसा ही एक मामला सामने आया।

हुआ यूं कि मैडीसन विशेषज्ञ डा. कमल अटवाल वार्डों के दौरे पर थे। इस दौरान उनकी ओ.पी.डी. के बाहर मरीजों की लाइन लगी हुई थी। उनके पास आने वाले प्रशिक्षु चिकित्सक भी ओ.पी.डी. में ही मौजूद थे और वह आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान ओ.पी.डी. में मरीज के साथ आए एक युवक ने अचानक एक प्रशिक्षु चिकित्सा पर हमला कर दिया। प्रशिक्षु चिकित्सक समझ ही नहीं पाया कि युवक को अचानक क्या हुआ। इसी बीच डा. कमल अटवाल भी ओ.पी.डी. में पहुंच गए। ओ.पी.डी. में हो रहे हंगामे को देखकर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इस दौरान हमलावर हुए युवक को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने प्रशिक्षु चिकित्सक से लिखित में माफी मांगी। इसके बाद ही मामला शांत हो पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News