Bilaspur: नाबालिगा ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 09:00 PM (IST)
घुमारवीं (कुलवंत): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले एक गांव में एक दुखद घटना घटी है। 16 वर्षीय एक लड़की ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार शाम को हुई, जब लड़की अपने घर से निकल कर खेतों में बने कुएं में कूद गई।
परिजनों ने उसे खोजा लेकिन वह नहीं मिली। बाद में कुएं में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। अभी तक लड़की के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।