कांगड़ा में आत्महत्या के 2 मामले, किशोरी ने जहर खाकर तो व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 04:46 PM (IST)

कांगड़ा/बैजनाथ (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों 2 लोगों द्वारा आत्महत्या करेने के मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में एक 16 वर्षीय किशोरी ने मां की डांट के बाद किसी जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पालमपुर थाना के अन्तर्गत उक्त किशोरी को जब उसकी मां ने मोबाइल देखने पर डांटा और कहा कि वह पढ़ाई की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है तो इस पर किशोरी तैश में आ गई और उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी को पहले पालमपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफ र कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस जांच अधिकारी को टांडा रवाना कर दिया है।

54 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

उधर, थाना बैजनाथ के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इस लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार सुंदर सिंह (54) निवासी धरेड ने शुक्रवार को दोपहर के समय अपने घर की रसोई में फंदा लगा लिया था। जिस समय उसने फंदा लगाया वह घर में अकेला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही थी। दोनों के बीच मे अक्सर झगड़ा होता था। सुंदर सिंह शराब का भी आदी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ में पहुंचाया। एसएचओ बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News