जब मां ने नई कार में बैठने से मना किया तो लाडले ने उठा लिया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 05:15 PM (IST)

राजा का तालाब (ब्यूरो): उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत आती गोलवां पंचायत के एक 14 वर्षीय किशोर क्षितिज ने खिड़की के साथ फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। क्षितिज के पिता राधे श्याम विदेश में नौकरी करते हैं जबकि वह अपनी माता पूजा देवी व बड़े भाई वंश के साथ घर में ही रहता था। जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा में पढऩे वाले गोलवां निवासी क्षितिज की मां रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे रैहन में किसी निजी कार्य हेतु बड़े बेटे वंश के साथ अपनी नई कार में जा रही थी। क्षितिज को नई कार में बैठने का बहुत शौक था, ऐसे में क्षितिज ने भी नई कार में बैठकर साथ जाने की जिद्द की परंतु उसकी मां ने उसे घर पर रहकर अन्य काम निपटाने की बात कही और वह दूसरे बेटे वंश के साथ कार में बैठकर रैहन चली गई।

इस बात पर क्षितिज नाराज हो गया और उसने कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा लगा लिया। क्षितिच के फंदा लगाने की जानकारी तब लगी जब उसके चाचा शशिपाल लगभग 3.30 बजे किसी कार्य हेतु कार मांगने के लिए आए। उन्होंने जब अपने भाई राधे श्याम के घर पर पहुंचकर आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। जब उनकी नजर भतीजे क्षितिज के कमरे की ओर गई तो उन्होंने क्षितिज को खिड़की से लगे फंदे पर लटका पाया पाया।

इसके बाद शशिपाल ने तुरंत अपने बड़े भाई तिलक राज को आवाज लगाई तथा शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए, ऐसे में क्षितिज को फंदे से उतारकर जब उसकी नब्ज टटोली गई तो उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था। इसकी सूचना तत्काल उसकी मां को दी गई। डीएसपी अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। किशोर ने ऐसा क्यों किया, पुलिस द्वारा इस बारे तथ्यों को जुटाया जा रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News