मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले- गरीब नहीं, अमीर बनने को होंगी 2 अक्तूबर को ग्राम सभाएं

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 11:20 AM (IST)

शिमला (राक्टा): पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आगामी दो अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभाएं गरीब बनने के लिए नहीं बल्कि अमीर बनने के लिए होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा बी.पी.एल. को सूची से बाहर करने की नहीं बल्कि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाने की है। इसके तहत सरकार ने कई योजनाओं पर काम शुरू किया है। नियम-62 के तहत विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री और विधायक आशीष बुटेल द्वारा पेश किए प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में उन्होंने सदन में यह बात कही।

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है, जिसमें ये लिखा हो कि सरकार किसी पंचायत को बी.पी.एल. मुक्त बनाने जा रही है। इससे पूर्व विपक्ष के नेता मुकेश अग्रिहोत्री ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि विभाग ने एक पत्र जारी कर 2500 रुपए महीना आमदनी वाले परिवारों को बी.पी.एल. की सूची से बाहर करने का तुगलकी फरमान जारी किया है, जो पंचायती राज की आत्मा को खत्म कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि पहले ग्राम सभाएं बी.पी.एल. की सूची तय करती थीं लेकिन अब सरकार ने 3 लोगों की कमेटी बना दी है, जो असंवैधानिक है। विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि बी.पी.एल. को लेकर सरकार की अधिसूचना गरीबों को कुचलने वाली है। उन्होंने कहा कि देश के 73 फीसदी संसाधनों पर एक फीसदी लोगों का कब्जा है। उन्होंने कहा कि सरकार को फर्जी बी.पी.एल. परिवारों पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन असल में गरीब लोगों को सूची से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News