मंत्री सरवीण चौधरी बोलीं-जनमंच में हंगामा करने ही आए थे कांग्रेसी कार्यकर्ता

Sunday, Jun 16, 2019 - 10:46 PM (IST)

रिकांगपिओ: किन्नौर में आयोजित छठे जनमंच में आई मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि कुछ लोग जनमंच में हंगामा करने की सोच लेकर आते हैं। सरवीण चौधरी ने कहा कि पहले भी इन्हीं लोगों ने पूह और टापरी में जनमंच में हंगामा किया था। उन्होंने कहा कि किन्नौर के विधायक ने कहा कि नौतोड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एन.ओ.सी. दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट का आदेश है तो जगत नेगी उसे सरकार के पास दें लेकिन उनके पास इस तरह का कोई डॉक्यूमैंट नहीं था केवल झूठ बोला गया और जिस तरह का जनमंच में उन्होंने व्यवहार किया यह एक विधायक को शोभा नहीं देता।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करना बिल्कुल अशोभनीय

उन्होंने कहा कि यह जनमंच लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए रखा गया है न कि नारेबाजी के लिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करना बिल्कुल अशोभनीय व निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी तथा उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जनमंच में इस तरह का हंगामा करने का पहले ही प्लान तैयार किया गया था जबकि उनके जाने के बाद यह जनमंच बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चला तथा लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।

 

Vijay