मंत्री राकेश पठानिया ने की घोषणा, नूरपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 06:24 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): नूरपुर जिला बनेगा तो टांडा के बाद नूरपुर में मेडिकल काॅलेज बनेगा। यह घोषणा नूरपुर में वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने स्थानीय सिविल अस्पताल में लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जच्चा-बच्चा विंग के लोकार्पण के दौरान की। उन्होंने कहा कि इस विंग में पहले चरण में 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिसमें इलाज के लिए जरूरी सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस विंग में तीमारदारों के लिए ठहरने के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है। वन मंत्री ने कहा कि जच्चा-बच्चा विंग के बनने से लोगों को जहां घर-द्वार के नजदीक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं निजी अस्पतालों में उपचार पर होने वाले भारी-भरकम खर्चे से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया है। इस अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 किया गया है तथा वर्तमान में इस अस्पताल में 31 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर ऑक्सीजन प्लांट, नए एमरजेंसी वार्ड का निर्माण भी किया गया है। राकेश पठानिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर विशेष बल दिया गया है ताकि लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here