युवाओं के कौशल विकास के लिए स्थापित होगा स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर : राजेश धर्माणी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 07:54 PM (IST)
बिलासपुर (राम सिंह): घुमारवीं के कसारू में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के हजारों युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं जिसके लिए निकट के भदरोग गांव के पास 39 बीघा भूमि और गेहड़वीं के बरसंड में 35 बीघा भूमि चिन्हित की जा चुकी है जिनके विकास पर 9 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 3 नई आईटीआई बनाने का कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम में डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here