BSc और BA तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की मैरिट सूची जारी, DAV कॉलेज कांगड़ा के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Wednesday, Sep 28, 2022 - 07:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने सत्र 2021-2022 के बीएससी तृतीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की मैरिट सूची जारी कर दी है। इस सत्र के परीक्षा परिणाम में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के विद्यार्थियों ने मैरिट में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस सूची के अनुसार एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के छात्र अंकित हंजन ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के आदर्श शर्मा एवं राजकीय महाविद्यालय बंजार के छात्र कुलदीप सिंह ने द्वितीय स्थान, राजकीय महाविद्यालय बासा की छात्रा भानुप्रिया ने तृतीय स्थान, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की छात्रा दिव्यांशा शर्मा ने चतुर्थ स्थान, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के छात्र दिव्यांशु शर्मा, मोहित चौधरी, आयुष कुमार, रुचिका डढवाल व वर्षा चौधरी तथा वीवीएन चकमोह की छात्रा श्वेता शर्मा ने 5वां स्थान, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र कमलप्रीत सिंह ने छठा स्थान, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की छात्रा ऋषिता राणा व राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की छात्रा सारिका शर्मा ने 7वां स्थान, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के पुष्पक शर्मा व अंकिता शर्मा ने 8वां स्थान, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की अमीषा व आकांक्षा, राजकीय महाविद्यालय अम्ब की छात्रा पिंकी व राजकीय महाविद्यालय बंजार की छात्रा जाह्नवी ने 9वां स्थान और डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की छात्रा स्वाति शर्मा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। 

बीए तृतीय वर्ष में अभिषेक वालिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान 
प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैरिट सूची के अनुसार बीए तृतीय वर्ष में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के 15 विद्याॢथयों ने टॉप-10 के सभी स्थानों में मैरिट प्राप्त की है। इस मैरिट सूची के अनुसार अभिषेक वालिया ने प्रथम स्थान, आदर्श राणा ने द्वितीय स्थान, आशीष कुमार, कविता कुमारी व पवित्रा गोस्वामी ने तृतीय स्थान, तमन्ना देवी ने चतुर्थ स्थान, ऋषभ ठाकुर ने 5वां स्थान, गौरी ने छठा स्थान, शिवानी भारद्वाज व शिवम ठाकुर ने 7वां स्थान, सरवीन ने 8वां स्थान, शुभम वालिया, आस्था टंडन व आस्था कुमारी ने 9वां स्थान और साक्षी ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay