त्योहारी सीजन में वाहनों को मुख्य मंदिर मार्ग पर जाने से रोकने पर भड़के व्यापारी

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 11:24 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : ज्वालामुखी के मुख्य मंदिर मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रशासन द्वारा रोक लगा देने से व्यापारी वर्ग काफी नाराज दिख रहा है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में दुकानदारों ने अपनी दुकानों में ज्यादा सामान भरा होता है और लोग अपने वाहनों में सामान खरीदने के लिए आते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जो छोटे वाहनों में ही लोड करके ले जाया जाता है उनको भी मुख्य मंदिर मार्ग पर जाने से रोका जा रहा है जिससे इस मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदारों में रेडीमेड के दुकानदारों में और मिठाइयों के दुकानदारों में काफी रोष देखा जा रहा है। यहां पर किराने की दुकानें भी हैं उनका भी सामान लोड अन लोड होता रहता है।

सभी दुकानदारों ने एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर से आग्रह किया है कि त्योहारी सीजन में पूर्व की तरह ही बेरोकटोक उनके वाहनों को मुख्य मंदिर मार्ग पर आने जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए क्योंकि आजकल यात्रियों की संख्या बहुत कम होती है उनकी दुकानों का सामान तभी बिकेगा जब लोगों के वाहन इस मार्ग के अंदर आ सकेंगे। लॉकडाउन की वजह से वैसे ही व्यापारियों की हालत बहुत खराब चल रही है, अब त्योहारी सीजन में भी यदि प्रशासन सख्ती बरतेंगे तो दुकानदार बहुत बुरी तरह से कर्जे के बोझ तले दब जाएंगे। स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने भी प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि दुकानदारों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनको राहत प्रदान की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News