परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Monday, Feb 07, 2022 - 02:54 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिमण्डल विभाग हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी से कक्षा 9वीं से 12वीं  की टर्म-2 परीक्षा की डेट शीट में बदलाव को लेकर उनके कार्यालय में मिला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने इन परीक्षाओं को कोविड काल की परिस्तितियों के चलते तथा शीतकालीन स्कूलों में छुटियों के कारण छात्र हित में अप्रैल में संचालित करने का अनुरोध किया। साथ ही फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया। फीस जमा के लिए महासंघ के सुझाव पर  बोर्ड ने 21 फरवरी तक समय सीमा बढ़ा दी। तथा टर्म परीक्षाओं के लिए बदलाव का भी आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ जोगिन्द्र सिंह विभाग प्रमुख, संदीप शर्मा प्रान्त सचिव बोर्ड मामले, जिला कांगड़ा संगठन मंत्री देश राज तथा धर्मशाला खण्ड के अध्यक्ष संजय नरूला शामिल हुए।
 

Content Writer

prashant sharma