CM ने Swine flu को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, जानिए क्या बोले

Saturday, Feb 02, 2019 - 03:05 PM (IST)

शिमला(राीजव) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में फैल रहे जानलेवा स्वाइन फ्लू बीमारी से निपटने का जायजा लिया और लोगों का तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू से ग्रस्त 277 मामले अभी तक सामने आ चुके है और 12 लोगों को अपनी जान से भी हाथ गंवाना पड़ा है।प्रदेश में स्वाइन फ्लू में दी जानी वाली दवाई टेमी फ्लू की कोई कमी नही है।

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए लोगों को टीवी ,रेडियो और अखबारों के माध्यम से भी व्यापक स्तर से इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा। सरकार ने विभाग को आदेश दिए है कि स्वाइन फ्लू से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार वालों को भी दवाई मुहैया करवाई जाए, जिससे परिवार के लोग इसकी चपेट में न आए।
 

kirti