कोरोना से निपटने के लिए तैयार हो मशीनरी, अधिकारी मामलों पर रखें कड़ी निगरानी : सुक्खू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 07:21 PM (IST)

शिमला (जस्टा): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसमें किसी भी तरह की संभावित वृद्धि की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्यबल और मशीनरी को तैयार रखने को कहा है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग को भी मजबूत करना सुनिश्चित किया जाए। राज्य में आंगतुकों को कोविड-19 उचित व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इससे संबंधित उचित निगरानी भी रखी जानी चाहिए। 

फ्लू जैसे लक्षण वालों की भी हो कोविड जांच
सुक्खू ने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोविड-19 की जांच भी अवश्य करवाई जाए ताकि उनका शीघ्र इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए। वहीं प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में 2526 ऑक्सीजन युक्त समॢपत बिस्तर तथा 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं। कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। 

राज्य में कोविड के केवल 28 सक्रिय मामले 
इस अवसर पर मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी और कहा कि राज्य में कोविड के केवल 28 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से केवल 3 अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस दौरान विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, संजय अवस्थी, केवल सिंह पठानिया, अजय सोलंकी, मुख्य सचिव आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाॅ. गोपाल बेरी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News