एससी की बैठक में पेयजल समस्या व सीवरेज के मुद्दे पर पार्षद तल्ख, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

Saturday, May 14, 2022 - 12:13 AM (IST)

धर्मशाला (सचिन): हिमाचल प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी में गर्मियों में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर अब पार्षद जल शक्ति विभाग के बाहर धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे। यह बात सदन में पूर्व मेयर एवं पार्षद देवेंद्र जग्गी ने कही। शुक्रवार को नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने विभिन्न वार्डों में पेयजल समस्या और सीवरेज के मुद्दे को उठाया। हालांकि हर बार निगम प्रशासन द्वारा इस मामले को जल शक्ति विभाग के समक्ष उठाने की बात कही जाती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया। शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक में 14 मुद्दों के साथ कई अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। 

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि बरसात के दौरान वार्ड नंबर-9, 10, 11 व 12 में पेयजल समस्या बढ़ जाती है, क्योंकि इन वार्डों का जो स्रोत है, वहां पाइपें बरसात में बह जाती हैं। शहर में ऐसे कई परिवार हैं, जिनमें सीनियर सिटीजन अकेले रहते हैं। ऐसे परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ती है। उनके लिए पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि इस संबंध में मेयर से भी आग्रह किया गया है और विभाग ने इस बारे उचित निर्णय नहीं लिया तो सभी पार्षदों के साथ धरना दिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay