BJP चुनाव समिति की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक

Friday, Oct 13, 2017 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़: बीजेपी चुनाव समिति की चंडीगढ़ के बीजेपी कार्यालय में 4 घंटे चली गुपचुप बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक एक बंद कमरे में हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये बैठक चुनावी रणनीति बनाने को लेकर की जा रही है। चुनाव समिति की बैठक शाम 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चली। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कोर कमेटी की बंद कमरे में चली रही इस बैठक में क्या चुनावी रणनीति बनकर सामने आती है और भाजपा किस तरह से इस पर कार्य करेगी।