अमृत मैडीकल स्टोरों में रियायती दरों पर मिल रहीं दवाइयां : नड्डा

Monday, May 07, 2018 - 01:58 AM (IST)

कांगड़ा: देश के स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा रविवार को अचानक कांगड़ा में पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित शिव कुमार जोकि आजकल अस्वस्थ चल रहे हैं, उनका हालचाल पूछने पूर्व मंत्री जी.एस. बाली के निवास पर पहुंचे जोकि पंडित शिव कुमार के समधी हैं। इसके बाद वह पूर्व परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति व तकनीकी मंत्री जी.एस. बाली से एक शिष्टचारिक भेंट में मिले। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय देश में 134 अमृृत मैडीकल स्टोर दवाइयों के लिए हैं, जिसमें से 2 हिमाचल (शिमला आई.जी.एम.सी. व डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज) में हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 588 लोगों को रोजगार मिला है और 6.29 लाख करोड़ की दवाइयां रोगियों को मात्र 2.8 लाख करोड़ रुपए में दी गईं, जिससे रोगियों को 3.46 करोड़ लाख का फायदा हुआ। उन्होंंने कहा कि इन स्टोरों पर हम रियायती दरों पर दवाइयां दे रहे हैं।


आयुष्मान भारत के तहत 90 प्रतिशत एस.सी.सी. डेटा की वैरीफिकेशन
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत देश में 90 प्रतिशत एस.सी.सी. डेटा की वैरीफिकेशन कर लिया है और बाकी पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा सकती हैं जैसे कि आप्रेशन आदि के बारे में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ सरकारी व प्राइवेट में क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं। उसके अनुसार ही इंपलीमैंट होगा। इस मौके पर आर.एस. बाली युवा नेता, पूर्व विधायक संजय चौधरी, कृपाल परमार, विक्रम जरयाल व कार्तिक पाधा आदि कई नेता मौजूद थे।

Vijay