निजी विश्वविद्यालयों में मेडिकल कोर्स की फीस में बढ़ौतरी, अधिसूचना जारी

Tuesday, Nov 28, 2023 - 06:45 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए निजी विश्वविद्यालयों की मेडिकल कोर्स की फीस तय की है। मामले पर सरकार द्वारा गठित कमेटी की सिफारिश के बाद कोर्स की फीस निर्धारित की गई है, जिसकी अधिसूचना उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव की ओर से जारी कर दी गई है। मेडिकल कोर्स की फीस में इस बार बढ़ौतरी की गई है। नए शैड्यूल के तहत बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंस एंड टैक्नोलॉजी की पीएचडी फार्मेसी की फीस 1 लाख रुपए तय की गई है जबकि वर्ष 2021-22 में यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए 90000 रुपए फीस वसूल रही थी। विद्यार्थी 2 किस्तों में यह फीस जमा करवा सकते हैं। 

सिरमौर के बड़ू साहिब में स्थापित यूनिवर्सिटी में पीएचडी पब्लिक हैल्थ की फीस 65000 व पीएचडी नर्सिंग की फीस 50000 रुपए तय की गई है। महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में पीएचडी, फार्मेसी की फीस सालाना 80000 रुपए ली जाएगी। करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी की पीएचडी फार्मेसी की फीस 104000 तय की गई है। अभिलाषी यूनिवर्सिटी में डीफार्मेसी एलोपैथी की फीस 65000 रुपए व पीएचडी फार्मास्यूटिकल साइंस की फीस 130000 रुपए होगी। बहारा यूनिवर्सिटी में पीएचडी फार्मेसी की फीस 85000 और पालमपुर की श्री साई यूनिवर्सिटी में पीएचडी, फार्मेसी आयुर्वेद की फीस 50000 रुपए तय की गई है। महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी में पीएचडी मेडिकल एनाटॉमी की फीस 80000, पीएचडी मेडिकल बॉयोकैमिस्ट्री, पीएचडी मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजी, पीएचडी फार्माकोलॉजी, पीएचडी मेडिकल साइकोलॉजी, पीएचडी मेडिकल फोरैंसिक साइंस, पीएचडी कम्युनिटी मेडिसिन, पीएचडी मेडिकल पैथोलॉजी की फीस 80-80000 रुपए तय की है। 

मैनेजमैंट कोटे के तहत ये होगी फीस 
महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी में मैनेजमैंट कोटे के तहत एमएस कोर्स के लिए 1931600 रुपए सालाना वसूले जाएंगे। इसी तरह एमएस जनरल सर्जरी के लिए 2635600 रुपए, एमडी रैस्पिरेट्री के लिए मेडिसिन के लिए 2347800, एमडी पेडियाट्रिक के लिए 2767800, एमडी सायकेट्री के लिए 2347800 रुपए व एमडी एनैस्थीसियोलॉजी के लिए 1931600 रुपए सालाना फीस ली जाएगी। इस दौरान एनआरआई सीट के लिए संशोधित फीस शैड्यूल भी जारी किया गया है। इसमें भी बढ़ौतरी की गई है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay