MCA कोर्स की प्रवेश परीक्षा 31 मई को, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:06 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एम.सी.ए. कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 31 मई को आयोजित करेगा। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तय की गई है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग, रीजनल सैंटर धर्मशाला और के.एल.बी. डी.ए.वी. गर्ल्स कालेज पालमपुर में प्रवेश मैरिट के आधार पर प्रदान किया जाएगा। 

पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 22 मई से डाऊनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 जून तक घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रक्रिया की अतिरिक्त जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में एम.सी.ए. कोर्स की सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होगी, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काऊंसलिंग 10 जुलाई से शुरू होगी।

 

Ekta