शिमला में हाईकोर्ट के आदेशों पर चला MC का डंडा, यहां हटाए अवैध कब्जे (Video)

Saturday, Nov 02, 2019 - 05:15 PM (IST)

शिमला: शनिवार को नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए  अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान शहर के राम बाजार और लोअर बाजार में अवैध कब्जे हटाए गए। नगर निगम शिमला के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यहां तह बाजारियों को बैठने की जगह दी गई थी लेकिन उन्होंने यहां प्लाई बोर्ड के ढांचे तैयार कर लिए। इन अवैध कब्जों को हटाने के नोटिस जारी किए गए। जब ये नहीं हटाए गए तो निगम की टीम बुलाकर इनको हटाना पड़ा।

ऐसा पहली बार नहीं है कि शिमला में अवैध निर्माण पर इस तरह कार्रवाई की गई हो। इससे पहले भी कोर्ट के आदेशों पर इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है। बता दें कि हाईकोर्ट ने नगर निगम को दिवाली से पहले अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन राजनीतिक दखल के चलते निगम अवैध कब्जाधारकों पर हाथ नहीं डाल रहा था लेकिन शनिवार को नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेशों पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

Vijay