MBBS प्रथम प्रोफैशनल वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी

Thursday, Jul 11, 2019 - 01:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एम.बी.बी.एस. प्रथम प्रोफैशनल वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी और 23 जुलाई तक चलेंगी। 16 जुलाई को एनाटॉमी पेपर-ए होगा, जबकि 17 जुलाई को नाटॉमी पेपर-बी, 19 जुलाई को फिजियोलॉजी पेपर-ए, 20 जुलाई को फिजियोलॉजी पेपर-बी, 22 जुलाई को बायोकैमिस्ट्री पेपर-ए की परीक्षा होगी, जबकि 23 जुलाई को बायोकैमिस्ट्री पेपर-बी की परीक्षा होगी। यह परीक्षाएं सुबह के सत्र में 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी। इन परीक्षाओं के लिए 6 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें आई.जी.एम.सी., टांडा मैडीकल कॉलेज, डा. वाई.एस. परमार राजकीय मैडीकल कॉलेज नाहन, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मैडीकल कॉलेज नेरचौक, पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कॉलेज चंबा और हमीरपुर मैडीकल कालेज शामिल हैं। उक्त डेटशीट व अन्य संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध करवा दी गई है। 

बी.डी.एस. प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं अगस्त में

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.डी.एस. प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित होंगी। परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी और परीक्षाएं सुबह के सत्र मेें 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी। बी.डी.एस. प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 2 अगस्त के अलावा 5 अगस्त, 7 अगस्त व 9 अगस्त को होंगी। इसके अलावा द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 अगस्त के अलावा 6 अगस्त, 8 अगस्त व 9 अगस्त को होंगी, जबकि तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 2 अगस्त के अलावा 5 अगस्त, 7 अगस्त व 9 अगस्त को होंगी। इसके अलावा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 3, 6, 8, 9, 10, 13, 16, 19 व 21 अगस्त को होंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

Ekta