चिट्टा मामले के मास्टरमाइंड ने किया सरैंडर, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

Friday, Aug 23, 2019 - 07:50 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत सलापड़ चौकी के जवानों द्वारा बीते मंगलवार को सलापड़ पुल पर 5.27 ग्राम चिट्टा सहित 2 युवकों को हिरासत में लेने के मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान सुंदरनगर के नगर परिषद वार्ड नंबर-3 पुंघ निवासी शाहिद उर्फ सन्नी खान द्वारा बिलासपुर जिला के गांव हरनोड़ा से एक व्यक्ति से चिट्टा मंगवाने के बारे में पता चला। इस पर पुलिस ने आरोपियों की फोन लोकेशन के मुताबिक सन्नी खान की चिट्टा मामले में संलिप्तता पाई।

पुलिस ने आरोपी सन्नी खान की धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी। वहीं सन्नी खान ने शुक्रवार को सुंदरनगर न्यायालय के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हकीकत धांडा की अदालत में सरैंडर कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष दोबारा पेश किया जाएगा। एसएचओ सुंदरनगर एसआई प्रकाश चिंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में अभी और आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी।

Vijay