Shimla: भीषण अग्निकांड, टीलूधार गांव में घर जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 03:32 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_32_347551917fire.jpg)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। शिमला जिले के तहत नावर टिक्कर के टीलूधार गांव में एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया। यह मकान सुंदर नैंटा, सुरजन नैंटा और बलवान नैंटा का था। इस आगजनी की घटना से न केवल पीड़ित परिवारों का बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी डर और चिंता का माहौल बन गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और अपनी ओर से आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ग्रामीणों के प्रयास भी उसे काबू में नहीं ला सके। इसी बीच प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती, तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।
किसी की जान नहीं गई, लेकिन भारी नुकसान
इस घटना में राहत की बात यह रही कि मकान में रहने वाले सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए। हालांकि, मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। घर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान, कपड़े, फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य महत्त्वपूर्ण चीजें भी आग की चपेट में आ गईं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत दी जाए।
आग लगने के संभावित कारण
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या चूल्हे की आग के कारण हो सकती है।