Kangra: हाईवे पर जा रहे सीमैंट से भरे टैंकर के कैबिन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:10 PM (IST)
ठाकुरद्वारा (गगन): इंदौरा के डमटाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जम्मू से राजस्थान जा रहे एक सीमैंट से भरे टैंकर के कैबिन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए चलते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ। सीमैंट से लदा यह टैंकर (RJ 13GB-9992) जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल के पास रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के नीचे पहुंचा तो उसके कैबिन से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कैबिन को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही इंदौरा फायर चौकी से प्रशामक गौतम लाल अपनी टीम और फायर टेंडर के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस दौरान टैंकर का अगला हिस्सा (कैबिन) जलकर पूरी तरह खाक हो गया, लेकिन दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग को टैंकर के पिछले हिस्से तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
वहीं, डमटाल पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक को एक तरफा कर दिया और वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से जारी रखा। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

