Himachal: ADC के सरकारी आवास में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख; बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:11 AM (IST)

ऊना (अमित): जिला मुख्यालय ऊना में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर के सरकारी आवास में अचानक आग लग गई। इस घटना में घर की ऊपरी मंजिल पर रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीसी आवास की ऊपरी मंजिल पर अचानक धुएं का गुबार और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। आग लगते ही आवास सहित आसपास के पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कमरे में रखा बैड, एलईडी टीवी, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान इसकी चपेट में आ गया और जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही ऊना दमकल विभाग की टीम प्रभारी अशोक राणा की अगुवाई में मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग को अन्य कमरों तक फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा नुक्सान और अधिक हो सकता था।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर किसी कार्यवश घर से बाहर थे। वहीं, उनके परिवार के सदस्य घर की निचली मंजिल पर मौजूद थे। आग ऊपरी मंजिल पर होने के कारण परिवार सुरक्षित रहा। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस घटना में कमरे में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल, घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News