शहीद विंग कमांडर मोहित राणा पंचतत्व में विलीन, चंडीगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Saturday, Jul 30, 2022 - 08:03 PM (IST)

संधोल (संजीव): राजस्थान के बाड़मेर में वीरवार रात को मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हुए मंडी जिले के संधोल निवासी विंग कमांडर मोहित राणा का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया। विंग कमांडर मोहित राणा की पार्थिव देह शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब न्यू चंडीगढ़ स्थित उनके घर पहुंची थी। वहीं दोपहर 3 बजे सैक्टर-25 स्थित श्मशानघाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्मशानघाट पर लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही। शहीद मोहित राणा के पारिवारिक सदस्यों सहित काफी संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंच कर जवान को अंतिम विदाई दी। शहीद की चिता को उनकी पत्नी निधि और चाचा के बेटे रोहित ने मुखाग्नि दी।

बहनों ने बांधी भाई को राखी
इससे पहले शहीद की पार्थिव देह लेकर वायु सेना के जवान जब उनके न्यू चंडीगढ़ की ओमैक्स सिटी स्थित घर पहुंचे तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बहनों ने पहले अपने शहीद भाई को राखी बांधी फिर अश्रुपूर्ण विदाई दी। वहीं इस दौरान शहीद के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद के घर पर वायु सेना के अधिकारी और पुलिस जवान भी तैनात रहे। 

3 साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
शहीद विंग कमांडर मोहित राणा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार न्यू चंडीगढ़ में रहता है। मोहित के पिता ओमप्रकाश राणा सेना से लैफ्टिनैंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्थित उनके गांव से भी लोग चंडीगढ़ पहुंचे। शहीद विंग कमांडर मोहित की एक 3 साल की बेटी भी है। उनके माता-पिता न्यू चंडीगढ़ की ओमैक्स सिटी में रहते हैं जबकि उनकी पत्नी और बेटी उनके साथ ही राजस्थान के एयरफोर्स स्टेशन पर रहते थे। हादसे के समय मोहित की पत्नी राजस्थान में ही मौजूद थीं, जिन्हें वायु सेना के जवान बेटी सहित अपने साथ ही राजस्थान से लेकर आए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay