राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सुरेंद्र

Friday, Jan 21, 2022 - 03:21 PM (IST)

मंडी : युद्धपोत आईएनएस रणवीर हादसे में शहीद हमीरपुर के जांबाज सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंची। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर विधायक इंद्रदत लखनपाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया मंगलवार को मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद हुए नौसेना के तीन जवानों में शामिल थे।

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि युद्धपोत आईएनएस रणवीर हादसे में शहीद हमीरपुर के जांबाज सुरेंद्र ढटवालिया की पार्थिव देह शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंची है और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना में एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया मंगलवार को मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे। सुरेंद्र ढटवालिया जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के रहने वाले थे। उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पैतृक गांव सठवीं में शोक की लहर है। शहीद सुरेंद्र ढटवालिया अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी और दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma