Solan: स्विमिंग पूल में नहाते हुए 19 साल के युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:06 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): खेड़ा गांव में एक स्विमिंग पूल में नहाते हुए एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। खरूणी स्थित एक निजी उद्योग में अनंत कुमार सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता है, जोकि यूपी के जिला नवादा के मिर्जापुर नवादा तहसील के लाइन पार गांव का रहने वाला है तथा अपने बच्चों के साथ खरूणी में किराए के मकान में रहता है।

उनका बेटा अंकुश (19) नहाने के लिए खेड़ा के एनके स्विमिंग पूल में गया और जैसे ही वह नहाने लगा तो उसकी अचानक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मानपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में स्विमिंग पूल के संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News