19 अगस्त से शुरू होगी मणिमहेश यात्रा, इस वर्ष दोगुनी हो सकती है यात्रियों की संख्या

Friday, Jun 10, 2022 - 08:43 PM (IST)

भरमौर (ब्यूरो): मणिमहेश यात्रा 2022 के आयोजन के लिए मणिमहेश न्यास की बैठक का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष एवं कार्यवाहक एडीएम भरमौर निशांत ठाकुर ने की। स्थानीय विधायक जियालाल कपूर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का एजैंडा प्रस्तुत करते हुए न्यास सचिव एवं एसडीएम भरमौर असीम सूद ने कहा कि बैठक में 14 मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यात्रियों की संख्या दोगुनी होने का अनुमान है। लिहाजा न्यास इसी संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने जा रहा है।

19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व से यात्रा शुरू होगी और 2 सितम्बर के राधाष्टमी स्नान तक जारी रहेगी। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य कैंप, राहत एवं बचाव, सूचना एवं जन संपर्क आदि विभागों के शिविर पूर्ववत ही लगेंगे। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, एनएचएआई विभाग को निर्देश दिए गए कि 30 जून तक सुरक्षित यात्रा मार्ग, पासिंग प्लेस, पार्किंग, सड़क किनारे स्वच्छ पेयजल व पैदल मार्गों के कार्य पूरे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। 

वीरवार को प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली संभावित समस्याओं व जरूरतों का आकलन करने के लिए एक टीम मणिमहेश भेजी गई थी जिसने लौट कर प्रशासन के समक्ष यात्रा के लिए आवश्यक कार्यों की सूची प्रस्तुत की है जिसके आधार पर बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि करीयां से हड़सर तक सड़क को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 14 सैक्टरों में बांटा जाएगा। यात्रियों का पंजीकरण ऑफलाइन ही किया जाएगा।

यात्रा से लौटने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को हड़सर से सूंकू टपरी वाया चोबिया सड़क मार्ग से भेजा जाएगा। यात्रा मार्ग पर स्थापित किए जाने वाले शौचालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ये अस्थायी शौचालय लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थापित किए जाएंगे। बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा न्यास की आगामी बैठक में की जाएगी। बैठक में न्यास के गैर सरकारी सदस्यों इंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, चमन लाल, पुरषोतम शर्मा, लक्षमण दत्त, पुन्नू राम, जोङ्क्षगद्र शर्मा, वकील सिंह, मोती राम शर्मा व सभी सरकारी विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay