अगस्त माह की इस तारीख से होगा मणिमहेश यात्रा का आगाज, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 02:41 PM (IST)
भरमौर (उत्तम): मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। एसडीएम भरमौर भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि इस बार श्री मणिमहेश यात्रा का आगाज 26 अगस्त से होगा जोकि 11 सितम्बर तक चलेगी। इसके लिए इस बार आधिकारिक यात्रा से पूर्व मणिमहेश डल झील की ओर रुख करने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण होगा। हांलाकि आधिकारिक यात्रा से पहले ही हजारों की संख्या में शिवभक्त मणिमहेश डल झील पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस वर्ष भी यात्रियों का डल झील की ओर रुख करने का दौर काफी समय पहले से आरंभ हो चुका है और बर्फ के बीच डल झील जाने वाले यात्रियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल चुके हैं। लिहाजा इसके बाद प्रशासन की ओर से डल झील की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए पर्वतारोहण संस्थान भरमौर में पंजीकरण अनिवार्य किया है। पंजीकृत यात्री ही मणिमहेश की ओर रुख करें, इसके लिए प्रशासन हड़सर में पुलिस बलों की तैनाती भी करने जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here