Kullu: भू-स्खलन के कारण 2 घंटे बंद रहा मणिकर्ण रोड
punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:40 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : भुंतर-मणिकर्ण मार्ग सोमवार को सरसाड़ी के पास भू-स्खलन के कारण 2 घंटे बंद रहा। ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई लोग पैदल ही गंतव्य की ओर बढ़े। लोक निर्माण विभाग ने मशीनरी के जरिए सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया। प्रेम चंद, दिनेश कुमार, अजय ठाकुर, पंकज, विक्की, राम लाल और हेमराज ने कहा कि पहाड़ी से चट्टानें सड़क पर और पार्वती नदी में गिरीं।
इस वजह से रोड बंद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ कई गाड़ियां फंस गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि भू-स्खलन के कारण बंद हुई सड़क को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि बारिश के दौरान सावधानी से गाड़ी चलाएं। पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं और रात के समय सफर न करें।