हिमाचल की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम बेंगलुरु रवाना

Monday, Feb 08, 2021 - 09:43 PM (IST)

मंडी (अनिल): हिमाचल प्रदेश की 16 सदस्यीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम बेंगलुरु में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली नागेश क्रिकेट ट्रॉफी में भाग लेने के लिए 5 फरवरी को कप्तान बी.आर. कौशल के नेतृत्व में रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 फरवरी से होना है। हिमाचल की इस टीम में बी.आर. कौशल, विजय, पंकज नेगी, उपकप्तान पंकज ठाकुर, अविनाश, संजीव, हरि कृष्ण, राज कुमार, वीरेंद्र सिंह, गोपाल चंद, टी.आर. वर्मा, संजय शर्मा, सूरज व संतोष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त टीम के साथ टीम कोच हरीश व टीम मैनेजर मनोहर सिंह भी रवाना हो गए हैं। कप्तान बी.आर. कौशल ने बताया कि टीम की तैयारी पूरी है और टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए भरपूर प्रयास करेगी। प्रतियोगिता में देशभर से 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें हिमाचल की टीम ग्रुप सी में है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल को कुल 5 लीग मैच खेलने हैं, जिसमें पहला मैच पुड्डुचेरी से 8 फरवरी को, 9 फरवरी को तमिलनाडु से, 10 फरवरी को उत्तराखंड से, 11 फरवरी को बिहार से और 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर से होगा। इस प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल 14 व 15 फरवरी, सैमीफाइनल 16 फरवरी को तथा फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा।

Content Writer

Kuldeep