मुम्बई में मंडी की टी.वी. एक्ट्रैस मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला

Tuesday, Oct 27, 2020 - 04:39 PM (IST)

मंडी: मंडी शहर के समखेतर की रहने वाली टी.वी. एक्ट्रैस मालवी मल्होत्रा पर मायानगरी मुम्बई में चाकू से जानलेवा हमला हुआ है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों को इसकी सूचना मंगलवार सुबह ही मिली और दोपहर बाद वे मुम्बई रवाना हो गए हैं। मालवी के पिता सुशील और माता बंदना इस घटना से स्तब्ध हैं और बेटी से लगातार संपर्क में हैं। परिजनों की ओर से मालवी की कुछ सहेलियों को मौके पर अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले योगेश नाम के शख्स ने मालवी पर हमला किया है, वहीं यह भी आशंका है कि एकतरफा प्यार में आरोपी ने एक्ट्रैस पर हमला किया है। पुलिस के मुताबिक योगेश ने मालवी पर 4 बार चाकू से हमला किया है लेकिन उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है।

 इंटेक संस्था के संयोजक अनिल शर्मा उर्फ छूछू का कहना है कि मालवी प्रतिभावान बेटी है और उसने हिन्दी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। मूलत: हिमाचल की रहने वाली मालवी तेलुगू फिल्म कुमारी 21 एफ, तमिल फिल्म नदिक्कू एंडी, ङ्क्षहदी फिल्म होटल मिलन व टी.वी. सीरियल उड़ान में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है। पिछले दिनों वह दुबई शूट के लिए गई थीं और मुम्बई लौटने के बाद उन्होंने दीवाली पर घर मंडी वापस आना था लेकिन अब उन पर जानलेवा हमला होने की खबर के बाद परिजन मुम्बई रवाना हो गए हैं। पिछले दिनों मालवी मंडी अपने घर आईं तो प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर एक डॉक्यूमैंट्री भी बनाई थी।  

Kuldeep