सवारियों से बदसलूकी करने वाले बस आप्रेटरों को अब देना होगा 1 हजार का जुर्माना

Saturday, Nov 02, 2019 - 11:40 AM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर से मंडी रोड पर चलने वाले निजी बस आप्रेटर्ज की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। आरोप है कि सुंदरनगर के ललित चौक से मंडी की ओर जाने वाली बसों में धनोटू, नरेश चौक, नया बस अड्डा और पुराने बस अड्डे सहित सिनेमा चौक आदि स्टेशन की सवारियों को बिठाने में आनाकानी की जाती है और मनमाने पैसे वसूल कर बदसलूकी की जाती है। उधर, आर.टी.ओ. मंडी संत राम शर्मा का कहना है कि अब इस तरह की घटनाओं के सामने आने पर आरोपी बस आप्रेटर का 1,000 रुपए का चालान किया जाएगा और फिर भी मनमानी नहीं रोकी तो चालान की राशि दोगुनी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान शुरू कर दिया गया है। इस रूट पर एक बस आप्रेटर को 1,000 रुपए का जुर्माना किया गया है। अब सुंदरनगर के स्कूली छात्रों ने संयुक्त रूप से एक लिखित शिकायत पत्र प्रशासन को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है जबकि 2 दिन पहले पूर्व सैनिक द्वारा एस.डी.एम. सुंदरनगर को सौंपी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ललित चौक से निजी बस में धनोटू के लिए 16 रुपए किराया लेकर भी बस परिचालक ने जबरन बस से स्टेशन से पहले उठाकर उतरने के लिए कह दिया।

kirti