बस-ट्रक की भिड़ंत में 9 जख्मी

Friday, Apr 12, 2019 - 10:39 PM (IST)

मंडी: चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पर पंडोह के निकट 7 मील में कुल्लू से संधोल जा रही एच.आर.टी.सी. बस की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई, जिससे 9 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एम्बुलैंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे कुल्लू से संधोल जा रही निगम की बस जब पंडोह के निकट 7 मील में पहुंची तो दूसरी तरफ  से आ रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई, जिससे मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

पुलिस दल मौके पर पहुंच गया

आसपास रहने वाले लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर पंडोह पुलिस चौकी से पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और वाहनों को किनारे कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल करवाई। घायलों की शिनाख्त कश्मीर सिंह निवासी जहल डाकघर बलद्वाड़ा, हेम राज गांव धन्यारी डाकघर अरठी, कृतिका निवासी संधोल, देवेंद्र निवासी संधोल, अर्मिला  निवासी धर्मपुर, नेहा निवासी खुरमादा संधोल, बंती देवी खुरमादा संधोल, दीपक तथा कांशी राम के रूप में हुई है। एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Kuldeep